अलवरPublished: Oct 20, 2023 12:28:07 am
खेतों में नमी होने लगी कम, करना पड़ रहा पळाव, रबी की बुवाई पर संकट
खेत बुवाई करता किसान।
अकबरपुर क्षेत्र में रबी फसल की बुवाई के शुरुआत में ही किसानों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों को सरसों फसल की बुवाई दो बार करनी पड़ रही है। बीज अंकुरित नहीं होने से किसान परेशान व ङ्क्षचतित हैं। किसानों का कहना है कि एक ओर खेतों में नमी कम होती जा रही है। जिससे उन्हें अब पळाव करना पड़ रहा है। इस बार सरसों की फसल समय पर बुवाई के बाद भी खेतों में अंकुरित नहीं होने की वजह से किसान निराश हैं। कई किसानों ने तो पलेवा भी कर दिया है, लेकिन फिर भी सरसों की फसल नहीं उग रही। अकबरपुर, धवाला, धरमपुरा, परसा का बास सहित आसपास के गांवों में भी ऐसी ही परेशानी आ रही है।
Farmers have to sow mustard twice, increased concern due to seeds not | किसानों को दो बार करनी पड़ रही सरसों की बुवाई, बीज अंकुरित नहीं होने से बढ़ी चिंता – New Update
Credit : Rajasthan Patrika